नैनीताल :::- नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक  अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ते हुए महिला अपराध एवं दुराचार के मामले, प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के मामले,बाजपुर के 20 गांव के मालिकाना हक, आपदा प्रभावितों को मुआवजा न मिलाना आदि घटनाओं को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रपुर का  घेराव किया जाएगा। कहा कि नैनीताल से भी दर्जनों कार्यकर्ता 9 सितम्बर को रुद्रपुर में घेराव करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सरस्वती खेतवाल,कमलेश तिवारी, दिनेश कर्नाटक,सावित्री सनवाल,कृपाल सिंह रौतेला,नरेंद्र कुमार सक्सेना,गोपाल सिंह बिष्ट,विनोद परिहार, योगेश शाह,दिनेश पांडे,बंटू आर्य,कैलाश अधिकारी, समतुल्लाह, अनिल तिवारी, शैलू उप्रेती, कनक साह,आयुष कुमार,शार्दुल नेगी, नासिर खान,सुभाष कुमार, राजू मनराल समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed