नैनीताल::-  नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने मंगलवार को मल्लीताल पंत की मूर्ति के समीप धरना-प्रदर्शन कर धामी सरकार व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का पुतला दहन किया। यह विरोध हाल ही में आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर किया गया।

नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त कानून बनने के बावजूद धामी सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व हाकम सिंह की गिरफ्तारी तथा पेपर लीक की घटनाएं प्रदेश के युवाओं के समय व पैसे की बर्बादी हैं। उन्होंने मांग की कि UKSSSC अध्यक्ष नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दें।

उन्होंने उच्च न्यायालय से अपील की कि परीक्षा प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में जांच करवाए और परीक्षा को निरस्त कर पुनः अपनी देखरेख में आयोजित करे, जिससे युवाओं को न्याय मिल सके।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या, सभासद जीतेन्द्र पांडे जीनू , जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी,नगर अध्यक्ष व डीएसबी परिसर में छात्रसंघ के निर्विरोध चुने जाने वाले महासचिव प्रत्याशी आयुष आर्या,राजेंद्र व्यास,राजेंद्र सिंह कोटलिया, प्रेम शर्मा, भुवन बिष्ट, मनोज भट्ट, सुरेश चंद्रा, मनमोहन कनवाल,पवन जाटव, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस संजय कुमार,ललित चनियाल,ललित सिंह बोरा,पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गौरव कुमार,विमल बृजवासी,करन कुमार, संदीप चौहान, शुभम प्रसाद, हारुन खान,धीरज बिष्ट आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *