नैनीताल :::-  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ .हरीश चंद्र पंत ने शनिवार को नैनीताल में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोले जाने संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में डा.पंत द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत नैनीताल नगर हेतु दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखाताल एवं तल्लीताल क्षेत्र हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है।
डा.पंत के मुताबिक अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केदों का मुख्य मकसद क्षेत्रीय जनता को लाभ प्रदान करना है ताकि मरीज को जिला चिकित्सालय तक जाने की आवश्यकता न पड़े। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक समेत एक फ ार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, 5 एएनएम तथा एक लैब टेक्नीशियन, एक वार्ड आया की नियुक्ति की जानी है। इन केदों में मातृत्व स्वास्थ्य यानी प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच तथा अन्य गर्भधारण संबंधित जांच की जाएगी साथ ही इन केदों में बाल स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक उपचार एवं जांच तथा टीकाकरण, परिवार कल्याण व संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित प्राथमिक स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी इन दोनों केंद्रों में हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुफिंग तथा टीबी   आदि से संबंधित प्राथमिक जांच में भी की जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के पश्चात एशडेल स्कूल सूखाताल में उक्त केंद्र को खोले जाने हेतु नगरपालिका नैनीताल के साथ एमओयू किया जा चुका है। उक्त सम्बंधित कार्यवाही की जा रही है जबकि तल्ली ताल क्षेत्र हेतु भी स्थान चयन की प्रक्रिया गतिमान है।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, डॉ. एनसी  तिवारी, डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ चंद्रा पंत, डॉ मनोज कांडपाल, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन सिंह मेहरा,प्रकाश उप्रेती समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed