नैनीताल ::- विगत पर्यटन सीजन में पर्यटन सुविधाओं के संबंध में जिले के पर्यटन स्थलों में आवश्यक सुविधाओं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया, फीडबैक, विचार तथा आने वाले पर्यटक सीजन के लिए आवश्यक सुझावों को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय सभागार, नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटन से जुड़े विभिन्न संगठन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, शटल सेवा, टैक्सी यूनियन, नाव एवं घोड़ा चालक संघ सहित पर्यटन से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में गत पर्यटन सीजन में जिला मुख्यालय समेत कैंची धाम व अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटन सुविधाओं एवं उनमें आवश्यक सुधार आदि के बारे में चर्चा करते हुए व प्रतिक्रिया लेते हुए सुझाव लिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आने वाले पर्यटन सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया करानी है ताकि आने वाला प्रत्येक पर्यटक एक बेहतर संदेश लेकर यहां से जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत, पर्यटन विभाग, नगर पालिका, जिला विकास प्राधिकरण से आए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन स्थानों में पार्किंग के टेंडर होने हैं, शीघ्र ही टेंडर कर लिए जाएं। साथ ही शटल सेवा के लिए भी टेंडर आदि प्रक्रिया समय से कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों में आवश्यक सुविधाएं, पेयजल शौचालय, विद्युत व्यवस्था के साथ ही वहां किराया सूची डिस्प्ले की जाए और जो होटल व्यवसायी अपने होटल की सेवा एवं दर/रेट लिस्ट डिस्प्ले करना चाहते हैं वह भी इन सभी शटल एवं पार्किंग स्थलों में डिस्प्ले कराया जाए ताकि पर्यटकों को सुविधा मिले।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यटन सीजन से पूर्व सभी सड़क मार्गो से मलवा, मिट्टी के साथ ही भवन सामग्री जो डाली गई हैं, उसे हटाया जाए। पुलिस, परिवहन विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क किनारे वाहन पार्किंग न होने पाए, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने कैंचीधाम में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग के कार्यों की भी जानकारी लेते हुए कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने घोड़ा स्टैंड में वाहन पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी, नैनीताल को दिए। बैठक में पर्यटन सुविधाओं के संबंध में विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिन पर आवश्यक कार्रवाई हेतु विभागों को निर्देश दिए गए।

इस दौरान सचिव विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक,  कैचीधाम मोनिका, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीके साह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन साह, विधायक प्रतिनिधि हरीश राणा सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed