नैनीताल:::- जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में बड़े मंपस वायरस के मामले । वही बीते कुछ दिनों से ओपीडी में 25 से 30 मरीज मंप्स वायरस के पहुंच रहे हैं जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है।
मंप्स एक ऐसा वायरल संक्रमण है जो बच्चों और बढ़ों में समान रुप से फैलता है। इस बीमारी में सिरदर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, भूख न लगना, लार ग्रंथियों में सूजन इत्यादि लक्षण होते हैं। मंप्स संक्रमण को होम आईसोलेट करके रोका जा सकता है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से अस्पताल में मंप्स वायरस के केस में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। अस्पताल में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज मंप्स वायरस के पहुंच रहे हैं।
इस दौरान पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि यह एक वायरल संक्रमण है जिसमें मरीज को बुखार, सिरदर्द, भूख ना लगना और लार ग्रंथियों में सूजन आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें मरीज को आइसोलेट रहना चहिए, पतला व हल्का खाना खाना चाहिए, सूजन अधिक होने में सिकाई करनी चाहिए, जिस बच्चें को यह समस्या हो रही हो उसका बिस्तर अलग कर देना चाहिए, मरीज को मास्क लगाना चाहिए । मरीज को आइसोलेट रखने से इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है। मरीज को अन्य लोगों के संपर्क आने से बचना चाहिए।