नैनीताल :::- सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नाबालिक बच्चों के वाहन चलते पाए जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के क्रम में  सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान डांट चौराहे के पास दो बच्चे एक टैक्सी स्कूटी नंबरयूके 04टीबी 7612 पर सवार होकर मल्लीताल की तरफ जा रहे थे जो देखने में नाबालिक प्रतीत हो रहे थे। वाहन चालक को किनारे रोककर उससे डीएल एवं अन्य कागजात मांगे तो दिखाने में असमर्थ रहा पूछताछ पर दोनों ने अपनी-अपनी उम्र 16-16 वर्ष बताई। तथा नैनीताल के एक विद्यालय में इंटर के छात्र होना बताया तथा बताया कि इस स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लाये है।  वाहन को सीज किया गया एवं ₹36000 का चालान न्यायालय किया गया। चालान मशीन से वाहन स्वामी का नाम पता निकला
कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम निवासी बिरला विद्या मंदिर मल्लीताल नैनीताल।
वाहन स्वामी द्वारा नाबालिग को  वाहन चलाने के लिए देना एमवी एक्ट की धारा 199 ए का अपराध है।
अतः वाहन स्वामी उपरोक्त के खिलाफ थाने पर धारा 199 ए का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

वहीं सूचना दी गई है की नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को ना दें यह एक दंडनीय अपराध है ऐसे बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं अथवा दूसरे को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed