नैनीताल :::- आर्ट ऑफ़ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव समूह द्वारा शनिवार को अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यानुसार एक नई पहल जिसमे नैनीताल स्थित सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10,11,12 में अध्ययन कर रहे छात्र ,छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में ईशा शाह व अजय कुमार एवं शिक्षा विभाग से अलोक जोशी मौजूद रहें, मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रछात्राओं को भविष्य के लिए अपनी योग्यतानुसार व विषयगत आर्ट्स कामर्स व विज्ञान ( जीव विज्ञान, गणित ) शाखा अनुसार विस्तृत जानकारियां दी गई।
छात्र छात्राओं की छोटी छोटी संदेहों प्रश्नों को भी निवारण करने का प्रयास किया गया।

इस दौरान शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा,प्रेमलता गोसाईं,कविता गंगोला,संगीता शाह,सिम्मी अरोरा, ज्योति मेहरा,पूजा मल्होत्रा, मंजू नेगी,कविता जोशी, सोनी अरोरा,शिखा शाह,बिना शर्मा,कामना कंबोज,पूजा शाही, किरन टंडन,वंदना सिंह ,संध्या तिवारी,निम्मी कीर,उमा कांडपाल श्वेता अरोरा,मंजु बिष्ट, मधु बिष्ट,रमा तिवारी, विमला कफल्टिया, मंजू सनवाल ,सोमा शाह ,नेहा डालाकोटी उपस्थित रहे।
वहीं शिविर में जीजीआईसी,जीआईसी ऐशडेल,बलिका विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल, निशांत स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर , सीआरएस टी इंटर कॉलेज के करीब 150 से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed