नैनीताल ::- पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड की यात्री बस नंबर यूके-04 पीए-2641 के ब्रेक फेल हो गए मगर वाहन चालक शंकर नाथ की सूझ बूझ से बस गहरी खाई में जाने से बच गई और ज्योलीकोट-भवाली मोटर मार्ग में वीरभट्टी के पास मार्ग पर ही पलट गई । बस में चालक परिचालक सहित तकरीबन 30 लोग सवार थे। दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई जिनको 108 के आने से पहले ही केमू की अन्य बस से हल्द्वानी को भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं मोटर ऑनर्स की यह बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही थी वीर भट्टी पुल से पहले उक्त बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण बस अनियंत्रित अवस्था में आ गई लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तो बस को जियो नेटवर्क के पोल पर टकराकर रोकने की कोशिश की और इस दौरान बस मोटर मार्ग पर ही पलट गई। हालांकि पलटने के सूचना से हडक़ंप मच गया लेकिन गनीमत रही की मामूली चोटों के साथ अधिकांश यात्री सकुशल बच निकले किसी भी यात्री को गंभीर चोटे नहीं आई। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी के पुलिस कर्मी दीपक जोशी तथा धर्मेंद्र साहनी भी मौके पर पहुंच गए और यातायात को सुचारु किया।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : ब्रेक फेल होने से बस पलटी, 30 यात्री थे सवार
