नैनीताल ::::- हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम भवाली डिपो की  रोडवेज बस संख्या यूके 07 टीए -3250 हनुमान मंदिर और बल्दियाखान के मध्य डाडर गाँव के पास मंगलवार की  प्रात: साढ़े आठ बजे असंतुलित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई की तरफ लटक गई।
इस दौरान बस के टकराते ही बसे में सवार यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी,बाद में  यात्रियों को रोडवेज बस के आपात कालीन द्वार से एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।  जानकारी के मुताबिक  बस में 30 यात्री सवार थे, मंगलवार के दिन बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई। मौजूद लोगो का कहना था हनुमान जी कृपा से सभी यात्री सकुशल बच गए। बता दें कि जिस स्थान पर दुर्घटना होते-होते टल गयी वहीं पास में हनुमान मंदिर है पूर्व में भी क्षेत्र कई मोटर दुर्घटना हो चुकी हैं।

One thought on “नैनीताल : बस लटकी खाई की तरफ , 30 यात्री थे सवार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed