नैनीताल:::- नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में चचेरे भाईयों में विवाद हो गया। विवाद में एक भाई व उसके अन्य परिजनों ने दूसरे के घर पर जाकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चचेरे देवर ने भाभी पर धारदार दराती से हमला कर दिया। घायल महिला को राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। दूसरी ओर महिला के पति ने राजस्व पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
घुग्घू सिगड़ी निवासी चंदन सिंह ने बताया कि उसका चचेरे भाईयों से जमीन व अन्य मामलों को लेकर विवाद होते रहता था लेकिन मंगलवार को उसकी चचेरे भाई के साथ फिर कहासुनी हुई तो वह अन्य घर वालों को लेकर उसके घर में ही घुस गया। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी पत्नी पूजा (33) देवी पर चचेरे भाई ने दराती से वार कर दिया जिससे पूजा लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। रात में वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह बुधवार की सुबह उपचार के लिए महिला को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया जहां पत्नी के सिर पर आठ टांके लगे हैं। महिला की गंभीर स्थित को देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मामलें में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है यदि लिखित शिकायत मिली तो पुलिस कार्रवाई अमल में लायेगी।