नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग  के ऑडिटोरियम में बुधवार को विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा इनोवेशन  व इनक्यूबेशन सेल कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा यूनाइटेड नेशन डेवलेपमेंट प्रोग्राम  के सहयोग से बूट कैंप का आयोजन किया  गया । कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक  प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत द्वारा किया गया । प्रो.नीता बोरा ने कहा की सतत विकास जीवन के लिए आवश्यक है प्रकृति के संरक्षण, पॉलिसी निर्धारण में  इसकी महत्पूर्ण भूमिका है । प्रो. संजय पंत  ने कहा की युवाओं की जागरूकता ही देश एवं विश्व को नई दिशा दे सकते है । उत्तराखंड सरकार की तरफ से सूरज चंद ने कहा की यूनाइटेड नेशन  कई तरीकों से पॉलिसी निर्माण  युवाओं के सहयोग से कर रहे है । यूएनडीपी की तरफ से दीक्षा सिंह व देवेश गुप्ता ने भी विचार रखे तथा कार्यशाला की जानकारी दी। संचालन करते हुए निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कहा की यह बूट कैंप सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस द्वारा यूथ एंड सिविल सोसाइटी ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर उत्तराखंड सरकार  यूएनडीपी   द्वारा डियाज के तहत किया जा रहा है जिससे युवा प्रोत्साहित हो तथा पॉलिसी निर्माण में उनका योगदान हो सके । कार्यशाला में पार्टिसिपेंट्स ने फॉरेस्ट फायर ,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर पॉलिसी पर चर्चा हुई तथा  समूह में सभी ग्रुप ने  प्रेजेंटेशन दिया जिससे इन विषय पर सकारात्मक पॉलिसी बनाई जा सके  जंगल की आग को कम करने तथा आग न लगने के लिए कम्युनिटी को आगे आना होगा । प्रत्येक घर में  कूड़ा अलग अलग जैविक तथा अजैविक किया जाएं बची को प्रकृति की  शिक्षा शुरुआत से बड़े स्तर तक रखी जाए। कॉमिनिटी  को अधिकार मिले तथा जंगलों में फल दाई पौधे लगाए जाए।

इस दौरान कार्यक्रम में   प्रो. गीता तिवारी ,उपनिदेशक डॉ. पैनी जोशी ,  डॉ.रीना सिंह,डॉ. हरिप्रिया पाठक ,डॉ. नंदन मेहरा , डॉ. श्रुति साह,  डॉ. नवीन पांडे , प्रणव पंत ,भूपेंद्र यादव ,स्वाति सिंह,डॉ.किरण तिवारी ,धीरज जोशी  ,दिशा ,शाहबाज, वसुंधरा, दीपा  आरिफ ,अग्निहोत्री ,निर्मला ,लक्षिता , आभा , कुंदन ,दर्शन , मनीषा ,आनंद समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed