भवाली /नैनीताल :::- भवाली नगर के सेनिटोरियम के पास सडक़ से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को रोज की तरह सिरोडी निवासी आशा ढेला मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। उन्होंने जंगल मे पेड़ से लटका शव देखा जिसके बाद महिला ने आनन फानन में सिरोडी की ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट को घटना की सूचना दी। नीमा बिष्ट द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया किया गया । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने खाई से रस्सियों के सहारे शव को बाहर निकाला।प्रारंभिक जांच के पुलिस को शव के सिर,हाथ व मुंह के पास गंभीर चोटें पाई गई । देर शाम तक जंगल में सर्च अभियान के बाद भी व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई। भवाली के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। शव का 72 घण्टे बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
