नैनीताल:::- नगर के समीप खुर्पाताल निवासी 16 वर्षीय युवक का शव मिला गहरी खाई में।
जानकारी के मुताबिक सेंट जोजेसफ छात्र रोहन बीते बुधवार को रोज की भांति घर से स्कूल के लिए निकला जिसके बाद से वह गायब था। काफ़ी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नही लगा लेकिन गुरुवार की सुबह उसका शव पंगोट कुंजाखड़क मार्ग में स्थानीय लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचित किया गया। जो कि बाइक सहित गहरी खाई में गिरा था। जिसके बाद मृतक को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉ.वीके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में ब्रॉड डेड का मामला आया था।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार रोहन ने स्कूल पहुंचने से पहले किसी दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की एक फोटो भेजी थी जहां बाद में उसका शव मिला। शव गहरी खाई में था स्थानीय गाइडों के टेलीस्कोप से ही उसकी पहचान हो सकी।