नैनीताल:::- नगर के समीप भूमियाधार क्षेत्र में  एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर तल्लीताल पुलिस व ज्योलिकोट पुलिस पहुंची। इस दौरान तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया की शव की शिनाख्त अनूप कुमार के रूप में हुई है।  हालातों को देखने के बाद मृतक किसी वाहन से गिरकर या टकराकर हादसे का शिकार होना माना गया है। जो नैनीताल से भावली मार्ग में भूमियाधार गांव स्थित शिव मंदिर से नीचे को जाने वाली पखडण्डी में तड़के सवेरे 40 वर्षीय स्थानीय ग्रामीण अनूप कुमार ‘जोगा’ का खून से लथपथ शव मिला। मौके पर बाइक की रगड़ और खून के निशान मिलने के बाद प्रथम दृश्य मृतक को किसी बाइक से टक्कर लगना या बाइक से गिरने से मौत होने की संभावना जताई गई है। वहीं मौके पर ग्रामीणों और मृतक अनूप के परिजनों की भीड़ लग गई। एसओ ने बताया कि शव का पंचनामा करके बॉडी को पोस्टमोर्टम कर  परिजनों को सौंप दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हादसा रात में हुआ होगा और सवेरे तक खून का रिसाव मौत का कारण बना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed