नैनीताल :::- संकल्प नए उत्तराखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा एनएसएस डीएसबी परिसर एवं स्व.बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित।  रियल हीरोज ऑफ सोसायटी रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएसडबल्यू प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी, अध्यक्ष मंजू रौतेला, एनएसएस समन्वयक डा.शिवांगी चनियाल, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटि, डा. ललित कुमार   ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
आयोजक सचिव हरीश सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान युवाओं में रक्तदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में 80 से अधिक युवाओं ने उपस्थित होकर पंजीकरण कराया। मेडिकल जांच के पश्चात 41 लोग ही रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने के लिए स्वस्थय पाए गए। संस्था द्वारा 38वी बार रक्तदान करने पर भाजपा महामंत्री मोहित लाल साह को सम्मानित किया गया
इस दौरान ब्लड सेंटर से प्रकाश मेहता, नीलम चंद, श्रीवास मंडल, उमेश मटियाली, मोहित मियान उपस्थित रहे। शिविर में नीरज बिष्ट, सागर, सूरज रावल, भास्कर आर्या, आशीष कन्याल, आकांक्षा बिष्ट, प्रिया बिष्ट, डा सरोज पालीवाल, डा हृदेश कुमार, वैष्णवी खंडका, पवन कन्याल, अभिजीत सिंह, जसवंत सिंह राणा, पार्थ साह, विशाल पांडे, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, नवनीत नेगी, राहुल रावत, करन अधिकारी, मयंक आर्या, हरीश आर्या, चरणजीत, सौरभ कुमार, नेहा बोरा, रोशनी रौतेला, दीपा गोस्वामी, दीपांजलि पांडे, प्रखर बिष्ट, दीपांशु कोली, भावेश विश्वकर्मा, हर्ष कनवाल, बीना बसेड़ा, गर्वित भोज, प्रियांशु प्रसाद, पीयूष भार्गव, कपिल खोलिया, अपूर्व फर्तियाल, आयुष भंडारी, शुभम विश्वकर्मा, जतिन दानी, देवेंद्र सिंह एवं सुमित मेहरा ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed