नैनीताल :::- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से सोमवार को राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 15 लोगों ने 25 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस दौरान जिला विद्यार्थी प्रमुख भावेश सिंह सौंटियाल, जिला व्यवस्था प्रमुख सर्वप्रिय कंसल, सौम्या कंसल, नगर कार्यवाह उमेश, सह कार्यवाह भरत भट्ट, डीएसबी परिसर के युवा प्राध्यापक डा. मोहित सिंह रौतेला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, तनिष्क मेहरा, पार्थ शाह,जीवंती भट्ट आदि ने रक्तदान किया।