नैनीताल :::- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के
बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा शनिवार को नैनीताल क्लब में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन करके एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या तथा मुख्य वक्ता अरविंद सिंह पडियार,अध्यक्षता मंडल आनंद सिंह बिष्ट ने की तथा संचालन मोहन सिंह नेगी ने किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा की हमारे मार्गदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो हम सबको एक विचार दिया हम सब लोग उस विचार के साथ चले, और उनके द्वारा दिए गए विचार एक देश एक विधान एक प्रधान एक निशान को आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने परिलक्षित किया है और हम सब ने प्रण करना है कि हमारे मार्गदर्शक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय , आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिए गए मानवता और अंत्योदय के विचार को भी पूरा करना है।
इस दौरान गोष्ठी में विमला अधिकारी,प्रो.ललित तिवारी,नितीन कार्की,हरिश राणा, अलका जीना,दीपिका बिनवाल,सुमन रावत,ज्योति ढोंडियाल , गजाला कमाल ,सरोज आर्या,रेखा जोशी,तुलसी डालाकोटी,भूपेंद्र सिंह बिष्ट,विक्रम सिंह रावत ,विक्रम राठौर, निखिल बिष्ट,अरुण कुमार,मनोज जगाती,संतोष कुमार ,रचित तिवारी,प्रेम सागर,दीप भट्ट, आयुष भंडारी,विकास जोशी,रितुल कुमार, प्रवीण साह,प्रकाश नौटियाल,विशाल वर्मा समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।