नैनीताल:::- भाजपाईयों के शिष्टमंडल ने बुधवार को नगर पालिका परिषद के ईओं दीपक गोस्वामी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने  ज्ञापन सौंपकर लेक ब्रिज व पार्किंग के शुल्क में की गयी बढोत्तरी का विरोध किया तथा इसमें संशोधन की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि अगर जल्द ही शुल्क में संशोधन नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों व युवाओं को साथ लेकर वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
भाजपाईयों ने कहा कि पालिका की ओर से जो पार्किंग व लेकब्रिज तथा अन्य दरें बढाई गयी हैं वह बेहद की चिंतनीय विषय है। इससे शहर की छवि भी धूमिल हो रही है। कहा कि स्थानीय टैक्सी बाईकर्स का भी एकमात्र रोजगार का साधन भी पालिका के आदेशों की वजह से प्रभावित हो रहा है,इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए नई बढ़ी दरों के स्थान पर पूर्व निर्धारित दरों को ही लागू किया जाए। भाजपाईयों के शिष्टमंडल में आनंद सिंह बिष्ट,अरविन्द सिंह पडियार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन जोशी, आशु उपाध्याय, संतोष कुमार, लाल सिंह बिष्ट, खजान सिंह डंगवाल, मोहित लाल साह, डा.मोहित सिंह रौतेला,प्रेमा अधिकारी व विशाल वर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed