नैनीताल :::- भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक जिला सहसंयोजक आशीष बजाज की अध्यक्षता में सोमवार को नैनीताल क्लब में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुनीत टंडन ने बताया कि विगत दो वर्षों से बड़ा बाजार नैनीताल का सौंदर्यकरण कार्य रुका हुआ है और अब तक इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया, ताकि व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने माल रोड पर फल के खोखे लगाए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की।
भाजपा व्यापारी शैलेंद्र शाह ने गाइडों के सत्यापन की मांग की और नैनीताल में पार्किंग के विकास पर भी चर्चा की। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर सुझाव दिए गए और इसे लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
इस अवसर पर आशीष बजाज का नगर मंडल नैनीताल की ओर से भव्य स्वागत किया गया। नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि आशीष बजाज द्वारा दिए गए योगदान से पार्टी को और मजबूत करने में सहायता मिली है और प्रदेश नेतृत्व ने भी उनके कार्य की सराहना की है।
जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने कहा कि व्यापारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जल्द ही जिला अधिकारी से मुलाकात करेगा और उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराएगा।
इस दौरान बैठक में संतोष शाह, अरविंद पडियार, भगवत रावत, शैलेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दीप नारायण, नरेंद्र नेगी, राजीव शाह, अतुल पाल, राजकुमार गुप्ता, भानु पंत, भुवन जोशी, निखिल बिष्ट, नवीन जोशी, नवीन तिवारी, विक्रम राठौर, संतोष कुमार, रचित तिवारी, दीपिका बिनवाल, मोहित साह समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।