नैनीताल:::- बिड़ला विद्या मंदिर के तत्वाधान में शनिवार को भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया।
सीबीएसई के निर्देशानुसार भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यक्रम में हिंदी और कुमाऊनी बोली को केंद्र में रखकर विविध गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
छात्रों को कुमाऊनी बोली के इतिहास, प्रमुख शब्द, और बोली जाने वाली क्षेत्रीय विविधताओं से परिचित कराया गया।
अपनी भाषा, अपनी पहचान विषय पर विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टर और प्रभावशाली नारे बनाए।
समर कैंप ने छात्रों में भाषाई विविधता के प्रति जागरूकता और अपनी क्षेत्रीय भाषा के प्रति गर्व की भावना को जागृत किया।
