नैनीताल:::- बर्ड फ्फलू के संभावित खतरे को देखते हुए नैनीताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जिलेभर में पोल्ट्री फार्म, मीट शॉप्स और अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है साथ ही बाजारों और पोल्ट्री शॉप्स पर सफाई और हाइजीन मानकों का विशेष ध्यान रखने के आदेश भी जारी किए हैं। बर्ड फ्फलू के खतरे को देखते हुए नैनीताल जू प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जू के रेंजर आनंद लाल आर्या ने बताया कि जैसे ही बर्ड फलू की जानकारी प्राप्त हुई वैसे ही जू में आवश्यक सावधानियां बरतनी शुरू कर दी गई हैं।
रेंजर ने बताया कि जू के सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन और मास्क का अनिवार्य पालन कराया जा रहा है साथ ही जानवरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। कहा कि जानवरों के खानपान को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अब जू में जानवरों को चिकन और अंडे देना पूरी तरह बंद कर दिया गया है जबकि मांस को उबालकर और ठंडा करने के बाद ही दिया जा रहा है,दूसरी ओर हरी सबजियां व फ ल भी आधे घंटे तक पानी में भिगोने के बाद ही जानवरों को दिए जा रहे हैं। बर्ड फ्फलू संक्रमण रोकने के लिए सभी चेकपोस्ट पर भी कड़ी चेकिंग की जा रही है।
