नैनीताल :::- टैक्सी बाइक योजना के तहत टैक्सी संचालन कर रहे युवाओं ने बुधवार को कुमाऊँ आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। टैक्सी बाइक संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की गई है। उन्होंने अवगत कराया कि वो उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी है व आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। सीएम धामी के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलायी गयी बाईक टैक्सी योजना से प्रेरित होकर स्वरोजगार को अपनाते हुए टैक्सी बाईस लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन अब संज्ञान में आया है कि टैक्सी बाईकों को नैनीताल शहर में रोका जायेगा। जिससे बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जायेगा व अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो जायेगे।
इस दौरान बाइक रेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिरोही,उपाध्यक्ष ताहिर खान,सचिव नितिन जाटव,कोषाध्यक्ष ललित मोहन,उप सचिव यावर खान,कनिष्क उपाध्यक्ष पीयूष साह,सयुंक्त सचिव नितिन कुमार, मनोज जोशी, नितिन कार्की समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
स्वरोजगार