नैनीताल :::- बाइक रेंटल एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली के लिए थानाध्यक्ष उमेश मलिक को पांच जैमर भेंट किए गए। आगामी थर्ती फर्स्ट व न्यू ईयर को लेकर पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सदृढ़ करने में मदद मिले। सभी पर्यटक अपने-अपने वाहन पार्किंग में ही पार्क करें एवं यातायात के नियमों का पूर्ण पालन करें।
इस दौरान अध्यक्ष संजय सिरोही ने बताया कि आने वाले समय में भी शहर के लिए जो भी उचित कार्य होंगे वह किए जाएंगे।
इस दौरान बाइक रेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सिरोही,उपाध्यक्ष तारीख खान,महासचिव नितिन जाटव, कोषाध्यक्ष ललित मोहन, नितिन कुमार यावर, पीयूष,कमल,महेंद्र खाती,सुशील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।