नैनीताल :::- नगर के समीप नैना गांव के पास मंगलवार को एक बाइक खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम के एसडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना प्राप्त पर एसडीआरएफ की टीम मौके पैर रवाना हुई। जहाँ एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान मोनू सामंत उम्र (54) वर्ष निवासी नैनीताल के रूप में हुई है। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम एएसआई लाल सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
