भवाली :::- बेरोजगार संघ के विस. अध्यक्ष पवन रावत व सचिव कबीर शाह के द्वारा कुमाऊँ कमिश्नर को दिए गए ज्ञापनों का असर धरातल पर होता दिखाई दे रहा हैं पूर्व मे भी राष्ट्रीय ध्वज मामले मे शिकायत के पश्चात अगले दिन ही आनन-फानन में नगरपालिका हरकत में आई और ध्वज स्थल से फटे हुए ध्वज को हटाया गया।
कई समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद नगरपालिका एक्शन मोड मे नजर आई एक ओर जहां पालिका के सफाई कर्मी चिल्ड्रन पार्क में सफाई अभियान चलाते दिखे तो वही दूसरी ओर रेहड़ रोड पर शिप्रा नदी के तट पर इकठ्ठा गंदगी व कूड़े को साफ किया गया जिसपर संघ के अध्यक्ष पवन रावत ने पालिका का धन्यवाद किया और कहां की भविष्य मे भी पालिका इन बातों का विशेष ध्यान रखे शहर के छोटे छोटे पालिका स्तर के कामो के लिए उन्हें कुमाऊँ कमिश्नर तक ज्ञापन देने पड़ते हैं जिसके बाद ही अधिकारी नींद से जागतें हैं। इस मौके पर सभी स्थानीय युवाओ ने विशेष रूप से कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत का धन्यवाद किया और कहां की दूसरे अधिकारीयों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए, उन्होने कहा की दूसरे अधिकारी भी कमिश्नर दीपक रावत जैसी कार्यशैली अपनाए तो कई सारी समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया जा सकता हैं। साथ ही युवाओ ने बताया की भवाली नगरपालिका मैदान को खेल मैदान घोषित करने के संबंध मे भी कमिश्नर दीपक रावत ने उन्हे आश्वस्त किया हैं जिसपर उन्हे पूर्ण विश्वास हैं की जल्द ही भवाली के स्थानीय युवाओ को खेल मैदान की सौगात मिलेगी। इस दौरान बेरोजगार संघ नैनीताल के अध्यक्ष पवन रावत, सचिव कबीर शाह कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप आर्या, तरुण कुमार, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed