नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा में रविवार को राम नवमी के अवसर पर श्री राम को आराधना की गई। बाल कलाकारों ने राम भजन प्रस्तुत किए। बाल कलाकारों ने हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया। श्री राम के सुंदर भजन श्री रस्म चंद कृपाल भज मन ,राम जी करेंगे बेड़ा पार , मेरे घर राम आए है ,की प्रस्तुति की । बदल कलाकारों ने पायो जी मैने राम रतन धन पायो ,भजमन राम चरण सुख पायो समेत अन्य भजन गाए।
इस दौरान मनोज सह ,जगदीश बवाड़ी , बिमल चौधरी , विमल साह , देवेंद्र लाल साह,रक्षित साह, निकिता शर्मा ,सोनी शर्मा ,उन्नति साह ,अंकित ,मुन्नी शर्मा ,ममता साह,मोहित शर्मा ,शिवांश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।