नैनीताल ::::- 04 सितम्बर को  उमेद सिंह मनराल निवासी ग्राम गोरीयुलधार  द्वारा थाना तल्लीताल में 02 सितम्बर की रात्रि में नैना गांव  स्थित भूमिया मंदिर से 51- 52 किलो का घंटा जिसकी वर्तमान कीमत ₹40000 है, को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चुराने के संबंध में तहरीर दी गई।
     जिसके आधार पर थाना तल्लीताल में  धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर  विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के सुपुर्द की गई।
        घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी   प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए गए।
       हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात   क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल  रमेश सिंह बोरा के नेतृत्व में 03 अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
        उक्त तीनों टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से 07 सितम्बर कोचोरी में लिप्त 02 अभियुक्तों को थाना काठगोदाम क्षेत्र स्थित कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया गय, तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी उक्त घंटा भी बरामद किया गया।

अभियुक्त मो. शफीक उर्फ गुड्डू  उम्र 60 वर्ष।

.निखिल नेगी स्टेट बीरभट्टी नैनीताल।
  

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि निखिल नेगी उपरोक्त द्वारा मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसे मो.शकील उर्फ गुड्डू द्वारा खरीदा गया।

सुरागरसी पतारसी टीम-
.का. मब्बू मियां
.हे.का. गोपाल टम्टा
.रि.का. हरीश गोस्वामी
.रि.का. राहुल कुमार।

गिरफ्तारी टीम
1.उ.नि.अविनाश मौर्य,
चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
2.हे.का. सुखपाल सिंह
3.पीआरडी विपिन चंद्र
4.चालक दीपक जोशी

सर्विलांस टीम
1.उ.नि. संजीत राठौर
2.का. चंदन नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed