नैनीताल :::- नैनीताल के जंगल में घास काट रही महिला पर तीन भालूओं ने किया हमला। इस दौरान परिजन महिला को घायलावस्था में बीडी पाण्डे अस्पताल लाए जहां महिला का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है महिला नैनीताल से किलबरी कुंजखडक मार्ग के सौड़ गांव की रहने वाली है, रविवार को 37 वर्षीय खष्टी देवी जंगल मे घास काटने गई । इस दौरान भालू ने पीछे से हमला कर दिया। महिला द्वारा बताया जा रहा है कि वहां तीन भालू थे जिसमें से एक ने हमला किया और महिला को घसीटते हुए ले गए । प्रत्यक्षदर्शी नीरज के अनुसार सवेरे 9:30 बजे हुई इस घटना में महिला को भालू घसीटते हुए ले जा रहा था, जब उसके साथ वहां मौजूद चार अन्य लोगों ने हल्ला मचा दिया। जंगल में घास काट रही महिला को छोड़कर तीनों भालू भाग गए। नीरज ने बताया कि तीनों भालू वयस्क थे व हिमालयन बियर प्रतीत हो रहे हैं। महिला के कान, गले और पीठ पर पंजों के निशान है, महिला को बीडी पांडे अस्पताल में टांके लगाकर , उपचार के लिए महिला को एडमिट किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी की तरफ से त्वरित सहायता के रूप में महिला के परिजनों को 10 हजार रुपये की धनराशि दी गई। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और क्षेत्र में गश्त का आश्वासन दिया है।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन