नैनीताल:::- देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र बीडी पांडे जिला चिकित्सालय अलर्ट मोड पर आ चुका है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को पीएमएस डॉ.तरुण कुमार टम्टा ने अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कि।
इस दौरान पीएमएस डॉ. तरूण कुमार टम्टा ने बताया कि कई राज्यों में कोविड के केस आने लगे है जिसको देखते हुए नैनीताल में भी अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड पर है और इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। हालांकि अभी तक कोई भी कोविड का मामला सामने नहीं आया है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बना हुआ है और फिजिशियन को निर्देशित किया गया है कि सर्दी, जुखाम के मामलों में कोई गंभीर केस लगता है तो कोविड टेस्ट कराया जाए।


इस दौरान डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. एमएस दुगताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. ममता पांगती, डॉ. शिखा, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, मेटर्न रेशमा चौहान, शारदा गिनवाल, शांति आर्य, जयंती रावत, सुषमा बेलवाल, दीपक कुमार, जितेश कुमार आदि मौजूद रहे।