नैनीताल :::- कायाकल्प योजना के तहत शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम ने बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम प्रभारी डॉ. तरुण मिश्रा ने अस्पताल में साफ -सफाई तथा मरीजों को दी जा रही सुविधा समेत दस्तावेजों का बारिकी से निरीक्षण किया।
बता दें कि शुक्रवार को डा. तरुण मिश्रा के नेतृत्व में कायाकल्प के तहत मूल्यांकन के लिए राज्यस्तरीय टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल की साफ सफाई तथा मरीजों को दी जा रही तमाम सुविधाएं, दवाओं तथा उपकरणों व अन्य जरुरी दस्तावेजों की जांच की। टीम ने मरीजों के हालचाल जानने के साथ ही अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद डॉ. मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में सा सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं अच्छी मिली हैं। योजना के तहत कुछ सुविधाएं बढ़ाने को लेकर अस्पताल में मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं जिनको जल्द पूर्ण किए जाने का आश्वासन जिला अस्पताल प्रबंधन ने दिया है। इस दौरान टीम में क्वालिटी मैनेजर अंकित राणा व सौरभ कटकवाल मौजूद थे।
इस दौरान अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, आईके जोशी,मेट्रन शशिकला पांडे, सूरज बिष्ट समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।