नैनीताल:::- बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल का 131वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों रहें।
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस दुग्गाताल ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.डी. पांडे के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. पांडे एक दूरदर्शी चिकित्सक थे जिन्होंने सीमित संसाधनों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं। उनके नाम पर स्थापित यह अस्पताल आज भी जनसेवा की भावना को आगे बढ़ा रहा है। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. सरस्वती खेतवाल, पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, वरिष्ठ फिजिसियन डॉ. द्रोपती गर्वयाल,डॉ. एमएस दुग्गताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ.गरिमा कांडपाल,डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ सुधांशु सिंह, डॉ वीके मिश्रा,डॉ. कोमल, डॉ. यति उप्रेती, डॉ. विनोद, डॉ. शिवानी, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव,रेशमा टंडन, ईशा साह, आईके जोशी,मेट्रेन शारदा गिनवाल, पुष्पा वर्मा, ज्योति आर्य, प्रियंका टम्टा, तृप्ति,जानकी कनवाल,हेमा, शिखा रावत, सुनीता आर्य, संजीव, दीपक कुमार, जितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल का मनाया गया 131वां स्थापना दिवस, चिकित्सकों ने किया उनके योगदान को याद
