नैनीताल:::- अधिवक्ता परिषद देवभूमि उत्तराखंड हाई कोर्ट (इकाई) नैनीताल द्वारा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में 2 नवंबर को एक दिवसीय निःशुल्क कानूनी शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक नैनीताल के डीएसए फील्ड गुरुद्वारा के पास आयोजित होगा।
शिविर में हाई कोर्ट अधिवक्ताओं द्वारा न्याय से संबंधित सभी प्रकार की कानूनी सलाह और जानकारी जनमानस को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस अवसर का लाभ नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी नागरिक उठा सकेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जानकी सूर्य जी द्वारा किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में न्याय परामर्श केंद्र प्रमुख अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य, सदस्य ममता आर्य, सुजाता चंद, रचित तिवारी, कमलेश बदलाकोटी, पवन सनवाल सहित वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सिंह बिष्ट, सीमा साह, राजेश शर्मा और गणेश दत्त कांडपाल की विशेष भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह अधिकारी, महामंत्री अनिल जोशी तथा परिषद के अन्य पदाधिकारी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
