नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव में सोमवार को कदली वृक्ष रोखड थापला गांव से वैष्णव देवी मंदिर पहुंचा। कदली वृक्ष की सूखाताल व चीन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना हुई जिसके बाद वैष्णव देवी मंदिर में कदली पूजन के बाद नगर भ्रमण हुआ। नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष नयना देवी मंदिर पहुंचा। कदली वृक्ष के साथ आगे सफेद तथा पीछे लाल झंडा जाता है । भ्रमण के दौरान विद्यालय सीआरएसटी इंटर कॉलेज ,नगरपालिका इंटर कॉलेज ,बालिका इंटर कॉलेज ,सेंट जॉन्स ,नैनी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर , बीएसएसवी,आरएसएसबी , ऊमा लवली ,जीजीआईसी ,सेंट स्टीफेंस, रामा मोंटरी समेत ही महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने नंदा की जय जय कार की तथा मां के भजन गए। आयुक्त दीपक रावत ने कहा की यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में इसे शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी,प्रो. ललित तिवारी, मुकेश जोशी मंटू,राजेंद्र लाल समेत अन्य श्रद्धालु रहें।