नैनीताल:::-  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत के निर्देश पर 9 नवंबर को जिला चिकित्सालय बी.डी. पांडे   में गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. संजीव खर्कवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह क्लीनिक विशेष रूप से टाइप-1 मधुमेह (डायबिटीज) से पीड़ित बच्चों एवं युवाओं के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य रोगियों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल, नियमित परामर्श, इंसुलिन प्रबंधन और निगरानी की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक आहार, जीवनशैली, दवा और नियमित जांच से संबंधित परामर्श प्रदान करेंगे।

यह क्लीनिक हर शुक्रवार को एनसीडी क्लीनिक के अंतर्गत संचालित होगी। शुभारंभ अवसर पर रोहित बिष्ट (14 वर्ष) को टाइप-1 डायबिटीज किट व इंसुलिन प्रदान की गई। उनका उपचार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आर एस मेर द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन मदन मेहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. एनएस रावत, सपना कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, विनोद, दीपिका और सरस्वती पाठक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed