नैनीताल:::- शिल्पकार सभा के तत्वावधान में नैनीताल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इससे पूर्व सोमवार को  कार्यक्रम का प्रारंभ  डीएसए मैदान से शोभायात्रा के रूप में हुआ, शोभा यात्रा माल रोड से होते हुए तल्लीताल स्थित दर्शन घर में स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंची, जहां पर  शिल्पकार सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर  मोमबत्ती  जलाकर बाबा साहेब को याद किया गया। उसके बाद शिल्पकार सभा ने सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता शिल्पकार सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा द्वारा की गई जबकि संचालन महामंत्री राजेश लाल तथा महेश चंद्र द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का प्रारंभ बुद्ध वंदना के साथ हुआ तथा उसके बाद बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि  की गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल संजय कुमार संजू रहे। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें क्रमश:अजय कुमार, नवीन चंद्र,  जी.एन एस  बिष्ट, एन आर आर्य, कैलाश चंद्र, जोगा राम शामिल रहे। कार्यक्रम में गिरीश चंद आर्य, पी आर आर्य, जोगाराम, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार एडवोकेट, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, राजेश लाल, श्रीमती उषा कनौजिया, देवेंद्र प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार ,अजय कुमार, प्रदीप त्यागी, अनिल कुमार, रमेश चंद्र, इंद्र कुमार, महेश चंद्र ,सचिन कुमार तथा गोविंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
बाक्स
नैनीताल । शिल्पकार सभा की ओर से रविवार को आयोजित की गयी चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को मुख्य कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कार स्वर्गीय नंद प्रसाद एडवोकेट संस्थापक शिल्पकार सभा नैनीताल की स्मृति में संस्थापक शिल्पकार सभा नैनीताल की समिति में दिए गए, पुरस्कारों की स्पॉन्सरशिप चेतन आहूजा एवं  सुषमा आहूजा द्वारा स्वर्गीय प्रीति पाल  सिंह आहूजा की स्मृति में दिए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में सब जूनियर में सांत्वना पुरस्कार चित्रांशी एलपीएस नैनीताल तथा शाजिया भारतीय शाहिद सैनिक विद्यालय नैनीताल, तृतीय पुरस्कार मनप्रीत सेंट जॉन स्कूल नैनीताल, द्वितीय पुरस्कार मानस्वी  सनवाल स्कूल जबकि प्रथम पुरस्कार रितिका बिष्ट मोहनलाल शाह बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल को प्रदान किया गया जबकि जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार अजरा खान मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल, तृतीय पुरस्कार अभिजीत बिष्ट सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, द्वितीय पुरस्कार प्रतिज्ञा आर्य राष्ट्रीय शहीद  सैनिक विद्यालय नैनीताल तथा प्रथम पुरस्कार आराध्य जलाल सेंट मैरी कॉन्वेंट नैनीताल को प्रदान किया गया सीनियर वर्ग में शामिल सांत्वना पुरस्कार  हमीदा जीजीआईसी नैनीताल, प्रियांशु  तपोवर्धन तृतीय पुरस्कार सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांशी पाल सेंट मैरी कॉन्वेंट नैनीताल तथा प्रथम पुरस्कार कामाक्षी शाक्या मोहनलाल शाह  बाल विद्या मंदिर नैनीताल ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार तेजस्वी बिष्ट  सनवाल स्कूल ,तृतीय पुरस्कार अनुष्का भारती शहीद सैनिक विद्यालय,
,द्वितीय पुरस्कार विदिशा जोशी मोहनलाल बाल विद्या मंदिर व प्रथम पुरस्कार शुभांगिनी कौशिक सेंट मेरी पब्लिकस्कूल जबकि सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार आशीष सिंह रावत लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार अंशिका जोशी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, तृतीया काव्य सेंट मैरी कॉलेज नैनीताल व द्वितीय पुरस्कार भावना आर्य मोहनलाल शाह बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल जबकि प्रथम पुरस्कार राफि या रफ त मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल ने हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *