नैनीताल:::- तल्लीताल व्यापार मंडल के चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवर्तमान व्यापार मंडल कार्यकारिणी के साथ प्रांतीय एवं जिला इकाई के अधिकारी तथा मुख्य चुनाव प्रभारी अंचल पंत रहे। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर 7 सदस्यीय समिति के गठन, संगठन की नियमावली के अनुसार सदस्यता शुल्क व दस्तावेजों के प्रमाणीकरण, सदस्यता अभियान की अवधि, आपत्ति एवं निराकरण तथा अंतिम सूची के प्रकाशन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रांतीय अधिकारियों के निर्देशानुसार मीडिया व प्रेस प्रभारी के रूप में आयुष भंडारी को नियुक्त किया है। समिति ने बताया कि सदस्यता अभियान 18 दिसंबर से प्रारंभ होगा। प्रदेश चुनाव प्रभारी रवैल सिंह आनंद ने निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा समयावधि पूर्ण होने पर समिति भंग कर चुनाव की संस्तुति किए जाने की सराहना की।


