नैनीताल:::- नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल के मनोरा रेंज अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली में ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना के तहत गुरुवार को प्रोजेक्ट ऑफ बेहेबियरल इकोलॉजी एंड प्लानिंग ऑफ कंज़र्वेशन स्टडीज़ ऑफ किंग कोबरा इन नैनीताल लैंडस्केप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जेआरएफ ज्योति नगरकोटी एवं फील्ड असिस्टेंट कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को उत्तराखंड में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सर्प प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किंग कोबरा के वास-स्थान, उसके व्यवहार एवं घोंसले बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सर्पदंश से सुरक्षा, बचाव एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी को सर्प संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, समस्त स्टाफ, वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, वन बीट अधिकारी शिव सिंह तथा बीट वाचर आनंद सिंह नेगी उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली में किंग कोबरा संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम
