नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने वर्तमान में ज़िला पर्यटन अधिकारी के पद पर अतुल भंडारी को ज़िलाधिकारी द्वारा नगर पालिका का अतिरिक्त कार्यभार ईओ पालिका बनाये जाने पर पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया और बधाई दी।
अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी से शहर के कई मुद्दों के बारे और व्यापारियों के हित संबंधित जो अवरोध है उन्हें दूर करने तथा साफ़ सफ़ाई और अन्य पर वार्ता हुई।
इस दौरान शिष्टमंडल में उप सचिव सुमित खन्ना, विकास जयसवाल, मयंक टंडन, अध्यक्ष पुनीत टंडन शामिल रहे।
