नैनीताल:::- सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को मां नंदा देवी महोत्सव के समापन अवसर पर नगर में मां नंदा व सुनंदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मेले और डीएसए मैदान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहने के बावजूद चोर सक्रिय नजर आए।
डोला भ्रमण के दौरान एक युवक के गले से चैन चोरी का प्रयास हुआ। यह पूरा मामला श्रद्धालु के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना उस समय घटी जब डोला कोतवाली के समीप से गुजर रहा था। भीड़ में एक अराजक तत्व ने युवक की सोने की चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन चेन उसके हाथ से छूट गई और युवक ने जमीन से उठाकर सुरक्षित कर ली। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।
उधर, मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया। मल्लीताल निवासी चंद्रा पांडे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
डोला भ्रमण के दौरान चोरों ने सेवानिवृत शिक्षक और बीएसएनएल कर्मी के पर्स भी उड़ा दिए। पर्स में हजारों की नकदी और जरूरी दस्तावेज थे। शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
