नैनीताल :::- आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चली आ रही पिंक मुहिम  के तहत  बुधवार को जीजीआईसी इंटर कालेज में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया । नैनीताल बैंक के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाओं को माहवारी के समय में होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए उनको कैंसर के प्रति सचेत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि किसी भी मुहिम का उद्देश्य युवाओं के बिना अधूरा है युवाओं को जागरूक करना काफ़ी आवश्यक है।  कैंसर जैसी महामारी आजकल युवाओं में अधिक बढ़ रहा है ।  आशा फाउंडेशन के द्वारा लगातार गांव गांव में यह कार्य किया जा रहा है परंतु स्कूल और कॉलेज उनके लिए बहुत अहम है। उन्होंने बाजार में मिलने वाली पैड्स से होने वाले पर्यावरण को हानि से अवगत कराते हुए उसके दुष्प्रभाव से भी अवगत करवाया। जागरूकता के अभाव की वजह से लोग इन कैंसर जैसी  गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। आज के समय में स्तन कैंसर और बच्चेदानी का कैंसर बहुत उग्र रूप से फैल रहा है। आशा फाउंडेशन द्वारा रियूजवल पैड्स जो की कपड़े की बनी हुई होती है।  लगभग 2 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इन पैड्स को आसानी से धोकर अच्छी धूप में सुखाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे भी बाजार में उपलब्ध सैनिटरी पैड्स बहुत लोगों की पहुंच में नहीं है । उनसे इस्तेमाल से पर्यावरण पर बहुत बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है। और पर्यावरण को बचाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।  नैनीताल बैंक का सराहनीय योगदान रहा जिनकी वजह से आज 200 बालिकाओं और शिक्षिकाओं को पैड्स वितरित किए गए। इन पैड्स से बालिकाओं को अगले 2 साल के लिए एक स्वस्थ और सुंदर जीवन दिया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य  जयश्री आर्य,  मुन्नी तिवारी, ईशा शाह , बच्ची सिंह नेगी, रोहाना रुकिया अहमद,सोनिया,विनीता नेगी, प्रियांशी जोशी, दिव्या राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed