नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आशा फाउंडेशन की ओर से रविवार को पिंक रैली का आयोजन कर स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल व विधायक सरिता आर्य रहें। इस मौके पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान आशा फाउंडेशन कि अध्यक्ष आशा शर्मा नें बताया कि रैली में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कहा स्तन कैंसर समेत तमाम महिला मुद्दों और समस्याओं के निस्तारण को लेकर शहर की आशा फाउंडेशन कार्य कर रही है। रविवार को फाउंडेशन की ओर से लोगों को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक करने के लिए पिंक रैली का आयोजन किया गया।
आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा नें कहा जागरूक रहने और समय से उपचार कर लेने के कारण वह कैंसर से जंग जीत पाए। जागरूक रहकर समय रहते यदि उपचार कर लिया जाए तो कैंसर से आसानी से जंग जीती जा सकती है। आशा शर्मा ने सभी का अभार व्यक्त करते हुए कहा की उपचार कराने के बाद आज सबके बीच में है उसी के बाद से मैंने तय कर लिया था की मुझे अन्य लोगों को भी कैंसर जैसी बीमारी से जागरूक करना है, लोगों को जागरूक करने के लिए अभी तक शहर के 40 गांवों में कैंसर जागरूकता शिविर लगाए जा चुके है इसके साथ कई विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को रियुजवल पैड्स भी वितरित किए गए है।
सुबह आठ बजे संस्था सदस्यों समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे मल्लीताल डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में एकत्रित हुए। जहाँ पर सयुंक्त मजिस्ट्रेट, आशा शर्मा, अनिल शर्मा, डॉ. मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली डीएसए मैदान से पंत पार्क अपर मालरोड होते हुए रैली अलका होटल पहुंची। जहां से लोअर माल रोड होते हुए डीएसए मैदान में रैली का समापन किया गया। गुलाबी टी-शर्ट पहने बच्चे और परिधान धारण की महिलाओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लिए लोगों को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक किया। रैली के समापन के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान लखनऊ से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आनंद मिश्रा नें पिंक मुहीम कि सरहाना करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक होना आवश्यक,ब्रेस्ट कैंसर युवाओं में अधिक रहता है, डॉ. मिश्रा नें ब्रेस्ट कैंसर भी सर्वाइकल कैंसर पर कार्य करते है, उन्होंने कहा कि महिलाओं को छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, कोई समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श करनी चहिये। कैंसर में स्टेज होती है जिसका शुरुआत में ही पता लग सकता है स्वयं स्तर प्रशिक्षण से भी पता लगा सकते है ब्रेस्ट कैंसर के बारे में,उन्होने कैंसर के बचाव व लक्षणो के बारे बताया। कहा कि अगर यह जागरूक कार्यक्रम शाम को मॉल रोड पर हो जाएं तो काफ़ी लोगों को जागरूक किया जा सकता है।
इस दौरान सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल नें कहा कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में काफ़ी तेजी से बढ़ रहा है, कैंसर का पता शुरुआत में ही चल सकता है, कैंसर एकदम से नहीं होता है, कहा कि अन्य लोगों को जागरूक किया जा सकता है। वही मॉल रोड पर शाम को जागरूक कार्यक्रम करने का आश्वान भी दिया।
इस दौरान कैंसर सर्वाइकिल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता सिंह नें बताया कि आशा फाउंडेशन द्वारा कार्य काफ़ी प्रेरणादायक है, स्कूली छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में अंत में लकी ड्रॉ में निकाले गए छात्र छात्राओं को पुरस्कारित किया गया। इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में इतिहासकर प्रो. अजय रावत,ईशा साह, डॉ.एमएस दुग्ताल, प्रो. नीता बोरा शर्मा,डॉ. संजीव खर्कवाल, रामा माउंटेनरी की प्रबंधक नीलू एल्हेन्स, मुन्नी तिवारी,डॉ. सरस्वती खेतवाल, पूर्व सभासद दीपक कुमार भोलू, अलोक साह,मेट्रन शशि कला पांडे, सुषमा रावत, रोहतक से आए दीपक शर्मा, श्याम सुन्दर बाबा, धर्मेंद्र शर्मा, पवन कुमार, रजनी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
मंच संचालन मिनाक्षी कीर्ति व हेमंत बिष्ट नें किया।