नैनीताल :::- कैंसर जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेसन द्वारा 06 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए संस्था की संस्थापिका आशा शर्मा ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। जागरूकता का अभाव में कितने लोग अपनी जान गवां देते हैं। देश में हर साल लाखों मौत कैंसर की वजह से होती हैं, जबकि इस रोग का इलाज संभव है। जरूरत इस रोग का समय पर पता लगने बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वयं के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ आशा फाउंडेसन पिछले 05 वर्षों से पिंक कैंसर अवेर्नेस नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है। जिसके तहत इस वर्ष 06 अक्टूबर (रविवार )को नगर में पिंक रैली का आयोजन किया जा रहा है । यह रैली प्रातः 8 बजे डीएसए मैदान से पिंक रैली निकलेगी जो माल रोड होते हुए वापस डीएसए मैदान में सम्पन्न होगी।
रैली में नगर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थी गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे। तत्पश्चात डीएसए मैदान मंच में कैंसर जागरूक सभा आयोजित की जाएगी।
इस दौरान आशा शर्मा ने बताया कि आशा फाउंडेशन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करते आ रही हैं। घर घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करती हैं और गंभीर रोगियों के इलाज में महत्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से निरंतर यह कार्य कर रही हैं और भविष्य मे भी जनहित कार्य में अपना सहयोग देते रहेंगी। उन्होंने 6अक्टूबर को होने जा पिंक कैंसर अवेर्नेस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नगर वासियों से की है। बताया की ब्रेस्ट कैंसर युवाओ में अधिक हो रहें है जिसमें 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में हो रहा है।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कैंसर रोग स्पेसलिस्ट केजीएमयू डॉ. आनंद मिश्रा जो इस रोग के प्रति तमाम जानकारियां देंगे और खुले मंच से उपाय व सुझाव भी देंगे। इस जागरूकता अभियान में जो विशेष लोग जो कैंसर से जुड़े हैं।
इस दौरान अजय रावत,सुषमा रावत , मुन्नी तिवारी,रामा मोंटेसरी की प्रधानचार्य नीलू एल्हेन्स आदि मौजूद रहें।
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन