नैनीताल :::- आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही पिंक महिम जो की महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही है। पिंक मुहीम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने की दिशा में और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की दिशा करती है । इस दौरान बुधवार को आशा फाउंडेशन द्वारा छोटा कैलाश के समीप पिनरू ग्राम सभा व आसपास के गांव की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। जिसमें सीनियर समाज सेविका और बैंक सखी भागीरथी पलड़िया का रहा। इस दौरान अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा की आज के परिवेश में स्तन कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर के केस बहुत बढ़ रहे हैं । महिलाए इस बीमारी की गिरफ्त में कब आ जाती हैं उन्हें पता ही नहीं होता। अपनी इस मुहिम के तहत वह गांव गांव में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्तन कैंसर में स्वयं परीक्षण कैसे किया जाए उसका विस्तार से जानकारी देती हैं। कहा की आज भी हमारे समाज में कुछ विषयों पर बात करना वर्जित माना जाता है। इसीलिए अध्यक्ष आशा शर्मा ने यह मुहिम चलाई और ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज के गांव में जाकर उनको जागरूक करती हैं। बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए साफ सफाई की जानकारी के साथ-साथ उनको कपड़े से बने रीयूजवल पैड्स निशुल्क वितरित करती है, इन पैड्स को लगभग दो से ढाई साल तक इस्तेमाल कर सकती है। उनका कहना है की इन पैड्स के इस्तेमाल से वह बाजार की पैड्स से होने वाले पर्यावरण के प्रदूषण को बचाने के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती हैं। पिनरू ग्राम सभा में लगभग 70 से अधिक महिलाओं को जानकारी दी।

वही पिंक मुहिम के तहत बुजुर्ग महिलाओं को पिंक शॉल उढ़ाकर सम्मानित भी किया.वही अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है कि अब तक उन्होंने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के लगभग 29 गांव और सरकारी स्कूलों की बच्चियों को मिलाकर लगभग 4000 महिलाओं में बालिकाओं को यह पैड्स वितरित कर चुकी हैं।

इस दौरान बच्चों सिंह नेगी ,सोनिया भारद्वाज,लीला राज, गौरव, उमेश पलाडिया और कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed