नैनीताल :::- आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाई जारी पिक मुहिम  के अंतर्गत रविवार को भीमताल ब्लॉक के रोसील, पासोली,पानियाबोर, पानियमहता, ग्राम सभाओं में  जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।  इस अभियान में  पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, सीआरपी भागीरथी पलड़िया के आग्रह पर यह कार्यक्रम रखा गया. उनका कहना था की यहां पर आसपास के गांव में जागरूकता के अभाव से लोग अपनी बात कह नहीं पाते हैं और बड़ी-बड़ी बीमारियों  से ग्रस्त हो जाते हैं। आज लगभग 100 से 125 महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ स्तन कैंसर से बचाव और स्वयं परीक्षण करना बताया गया । बुजुर्ग महिलाओं को पिंक कलर का स्टाल पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है की स्तन कैंसर के लक्षणों को अगर हम सचेत रहते हैं तो काफी हद तक जान सकते हैं। महिलाओं और बालिकाओं को reusable पैड्स फ्री वितरित किए ।  आशा शर्मा का कहना है कि उनके लिए यह एक बड़े हर्ष की बात है की यह पिक मुहिम केवल पहाड़ तक सीमित न रहकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और लोग आगे आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अगर उनको संभव मदद मिलती है तो वह इस मुहिम को जारी रखते हुए दूरदराज के  क्षेत्रों  में भी इस मुहिम को लेकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की। 

इस दौरान दीपा मेहरा, बच्चे सिंह नेगी ,भीम सिंह मेहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed