नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय नवोन्मेष एवं इनक्यूबेशन सेंटर (KU-IIC), आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) एवं रसायन विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अरोमा कैंडल मेकिंग कार्यशाला व व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यशाला की विशेषज्ञ बसंती (चेष्टा समूह, हल्द्वानी) ने विद्यार्थियों को रंगीन एवं सुगंधित मोमबत्तियाँ बनाने की विधि और उनके उपयोग की जानकारी दी। बीएससी., एमएससी. रसायन विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस, फॉरेस्ट्री, बी.कॉम सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडेय, KU-IIC निदेशक प्रो. आशीष तिवारी सहित अनेक प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित तिवारी तथा डॉ. पेनी जोशी ने किया।
