हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेशो के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात , नोडल अधिकारी एएनटीएफ, नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा व उप निरीक्षक बलवंत कंबोज एएनटीएफ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंबल पुल दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम के पास चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों रवि कुमार के कब्जे से 9.60 ग्राम स्मैक तथा दान सिंह रावत के कब्जे से 4.50 ग्राम कुल 14.10 ग्राम कुल अवैध स्मैक बरामद कर उनके विरूद्ध थाना काठगोदाम में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में-
1. उप निरीक्षक कृपाल सिंह थाना काठगोदाम 2.कानि. सीपी अरविंद कार्की
2.कानि.सीपी अमनदीप सिंह
3.का. सीपी राजेंद्र जोशी . 4.कानि एपी सोनू सिंह (एएनटीएफ टीम) शामिल।
