नैनीताल :::- डीएसबी के पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडिलिस का असिस्टेट प्रोफेसर में चयन हुआ है। पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडिलिस अमन वर्मा का असिस्टेन्ट प्रोफेसर- जन्तु विज्ञान के पद पर लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित सीधी भर्ती के माध्य से चयन हुआ है।
अमन वर्मा ने वर्ष 2020-21 में जन्तु विज्ञान विभाग से डॉ मनोज कुमार आर्या (एसोशियेट प्रोफेसर) के दिशा निर्देशन में अपना शोध कार्य (पी-एचडी) किया। डॉ.आर्या केे अनुसार अमन वर्मा स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों स्तर पर विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त होने के साथ अन्यन्त है मेद्यावी छात्र रहा है और अमन वर्मा ने अपना शोध कार्य तितलियों के प्रकृति, आवास और संरक्षण सम्बन्धित विषय पर चम्पावत जिले में किया है। अमन वर्मा के 20 से अधिक शोध प्रपत्र विभिन्न राष्ट्रिय व अर्न्तराष्ट्रिय जर्नरल में प्रकाशित है। वर्तमान में अमन वर्मा राजकिय महाविद्यालय बेरिनाग में संविधा (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) जन्तु विज्ञान विषय के पद पर कार्यरत है। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो.हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, कुटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ.दीपक कुमार आदि हर्ष व्यक्त किया है।
Champawat
Dehradun
Education
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : अमन वर्मा का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
