नैनीताल:::-  शेरवानी कंपाउंड मल्लीताल निवासी पवन जाटव ने नगरपालिका में  कार्यरत सहायक सफाई हवलदार विकास टांक पर तथ्य छिपाकर मृत आश्रित में नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए शहरी विकास सचिव उत्तराखंड को शिकायती पत्र भेजकर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। उन्होंने पालिका में कार्यरत सफाई हवलदार नियुक्ति को लेकर मांगी गई सूचना के आधार पर आरोप लगाया कि नियुक्ति नियम अनुसार नहीं हुई है। कहा कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी दूसरी माता का जिक्र नहीं किया है। और नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अगर वह कोई साक्ष्य क्षुपाते हैं तो उनकी नियुक्ति को समाप्त कर दिया जाएगा। कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास टाक की नियुक्ति में सिर्फ पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र लगा है जबकि पिताजी की मृत्यु के बाद नियुक्ति में दूसरा अधिकार माता का होता है। यदि माता की मृत्यु हुई हो तो उसका प्रमाण पत्र लगा होना आवश्यक है जो कि नहीं लगा है।
कहा कि विकास टाक पुत्र यशपाल टाक ने गलत तथ्य और जानकारी छुपाकर नियुक्ति प्राप्त करी है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि दस्तावेजों की जांच और यशपाल टाक पुत्र नन्हे की सर्विस बुक की भी जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed