नैनीताल :::-  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिले में स्वच्छता अभियान, शीतकालीन तैयारी, अवैध अतिक्रमण व अवैध खनन रोकथाम, होम स्टे योजना को लेकरके अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन किए जाने  को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकाय अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं और स्वच्छता के मानकों की पूरा करने के लिए कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर आयुक्त तथा सभी अधिशासी अधिकारी प्रत्येक दिन नगर में सफाई व्यस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही एक वार्ड का स्वयं निरीक्षण करेंगे। जिस भी क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है उस क्षेत्र में तैनात सफाई निरीक्षण व पर्यावरण मित्र का तत्काल जवाब तलब करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो सफाई कार्मिक/पर्यावरण मित्र लंबे समय से अपने क्षेत्र में कार्य ठीक ढंग से नहीं करता है व लापरवाही करता है उसे नियमानुसार सेवानिवृत्त करने अथवा सेवा से हटाने की कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पर्यावरण मित्र व सफाई कर्मचारी को स्वच्छता कार्य में उपर्युक्त आवश्यक उपकरण के साथ ही मास्क, ग्लव्ज, बूट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाए ताकि उन्हें कार्य करने में असुविधा न हो।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें और नगरीय क्षेत्रों  में नियमित सफाई व्यवस्था के साथ ही  ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर भी कार्य करें। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण में भी निकाय पूरी तरह ध्यान दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस शीतकाल में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था के साथ ही नियमित अलावा  जलाने के लिए जलौनी लकड़ी की व्यवस्था सहित निराश्रित लोगों को कंबल बांटने जैसी व्यवस्थाओं को भी  दुरुस्त कर लें।
  बैठक में जिलाधिकारी ने रामनगर स्लॉटर हाउस के संचालन के संबंध में उप जिलाधिकारी रामनगर को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में जनपद में सही रैंकिंग आए इस के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष व अभिनव प्रयास किए जाएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए उसे तत्काल हटाए जाने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों सहित नगर आयुक्त हल्द्वानी को दिए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि टीमों का गठन कर अतिक्रमण चिह्निकरण का कार्य शीघ्रता से किया जाए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग  को हल्द्वानी नगर क्षेत्र में चौराहों के चौड़ीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए अवशेष चौराहों के चौड़ीकरण किए जाने व उनके सुधारीकरण कार्य को तत्काल किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, नगर आयुक्त व उप जिला अधिकारी हल्द्वानी को निर्देश दिए की जहां पर भी सड़क चौड़ी होनी है और वहॉं अतिक्रमण को हटाना है तो तत्काल उसे हटाते की कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में कहीं पर भी फुटपाथ, नाली आदि में अतिक्रमण हुआ है तो उसे भी  शीघ्र चिन्हित कर एक अभियान के तहत उसे  हटाऐं, ताकि आम जनता को परेशानी ना हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर में चौड़ीहुई सड़कों में से जहां-जहां  विद्युत पोलों को शिफ्ट करना है उक्त कार्य यथाशीघ्र कराए जाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकाल के मद्देनजर जिन क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जानी है,वहॉं तत्काल नए ट्रांसफर लगाया जाए व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी स्टोर में रखे जाएं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खान अधिकारी को नियमित रूप से खनन चुगान  क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध खनन को रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए उससे प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है, अधिकारी अलर्ट रहकर कार्य करें ताकि  अवैध खनन को पूर्णतया रोका जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग से जिले में संचालित होम स्टे के संबंध में भी जानकारी लेते हुए कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है उक्त योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इस हेतु सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे होम स्टे का स्थलीय निरीक्षण करें। जो होम स्टे मानकों में नहीं आते हैं अर्थात संबंधित स्वामी उसमें निवास नहीं कर रहा है और न ही पार्किंग की व्यवस्था है, ऐसे होम स्टे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश है कि जिले में संचालित सभी होमस्टे में यहां की संस्कृति की झलक दिखे इस हेतु वहां  स्थानीय महिला समूह के द्वारा तैयार उत्पादों  को प्रदर्शित करने के साथ ही इन सभी होम स्टे में आने वाले पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति जानने के अवसर प्रदान कराएं।
    बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में नए वेडिंग डेस्टिनेशन चिह्नित करने के साथ ही  उनको विकसित करते हुए बृहद प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को जिले में शीतकालीन यात्रा के प्रोत्साहन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दीए।

बैठक में अपर जिला अधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित सभी उप जिला अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed