नैनीताल:::- ऑल सेंट्स कॉलेज में शनिवार को संस्थान के 156वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने टॉर्च जलाकर किया। इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि  महेश सिंह नेगी   नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन एवं उत्तराखंड ओलंपिक फेडरेशन के अध्यक्ष को सलामी दी।

स्प्रिंट, रिले, हर्डल्स, रस्सीकूद, मेडले और ऑब्स्टेकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिसमें छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन किया। 
‘डी’ वर्ग में कैरा रावत, ‘सी’ वर्ग में देविशी पलाधी, ‘बी’ वर्ग में इप्सा जायसवाल तथा ‘ए’ वर्ग में शगुन बोरा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। रुद्राक्षी बिष्ट और विशुषी पलाधी को अल्फा स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि एथलीट ऑफ द मीट का खिताब इप्सा जायसवाल ने जीता।

मुख्य अतिथि  महेश सिंह नेगी ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेल, अनुशासन और सर्वांगीण विकास में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने छात्राओं को दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय को हाल ही में प्राप्त ‘नंबर 1 इन इंडिया एंड उत्तराखंड विंटेज लीगेसी गर्ल्स डे-कम-बोर्डिंग स्कूल अवॉर्ड’ के लिए भी बधाई दी।



इस वर्ष एथलेटिक शील्ड 2025 का खिताब मिलमन सदन ने 134 अंकों के साथ अपने नाम किया, जबकि डोरोथी किंग सदन ने 127 अंक प्राप्त कर दूसरा और रॉबिन्सन सदन ने 115 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिका गिल और सीमा ठुलघरिया ने किया।

One thought on “नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज में<br>वार्षिक एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन”
  1. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐aapne bahut achcha likha h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *